Muzaffarpur : मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां थाना क्षेत्र के आदि गोपालपुर NH-57 के पास शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग बेतरह जख्मी हो गए। जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार दरभंगा से मुजफ्फरपुर की ओर जा रही थी। दाहिवन चौक के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने गड्ढे में जा घुसी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार में तीन लोग सवार थे। हादसे में मृतक व्यक्ति को लोग ‘गुरु जी’ के नाम से जानते थे। घायल में से एक का नाम नेहाल बताया गया है, जबकि दूसरे की पहचान नहीं हो सकी।
हादसे के बाद ग्रामीणों ने फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। डायल-112 और बोचहां थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को SKMCH मुजफ्फरपुर इलाज के लिए भेजा। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और वाहन पर नियंत्रण खो जाने को हादसे का मुख्य कारण बताया जा रहा है।

घटना की जानकारी मिलते ही मृतक और जख्मी के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा उपाय सख्ती से लागू करने की मांग की है।
Also Raed : वेंकटेश्वर मंदिर भगदड़ : 10 श्रद्धालुओं की मौ’त, PM मोदी ने मुआवजे का किया ऐलान

