
जामताड़ा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के जिला इकाई ने झारखंड सरकार और झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. मां चंचला चौक में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया. जिला सहसंयोजक संजय मंडल ने कहा कि 10 साल पहले शुरू हुई सीजीएल पदों की नियुक्ति प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं हुई. हाल में आयोजित सीजीएल परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक और अन्य अनियमितताओं के आरोपों को लेकर छात्रों ने परीक्षा रद्द करने की मांग की. अभाविप ने झारखंड सरकार से निष्पक्ष जांच की भी मांग की. इस मौके पर कई अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे.