Jamshedpur : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) जमशेदपुर ने राज्य विश्वविद्यालय विधेयक 2025 का विरोध करते हुए मंगलवार को जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा दास साहू और पश्चिम के विधायक सरयू राय से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा।
ABVP ने कहा कि यह विधेयक अगर पारित हुआ, तो राज्य सरकार का विश्वविद्यालयों में हस्तक्षेप बढ़ जाएगा, जिससे शिक्षा की स्वतंत्रता और गुणवत्ता प्रभावित होगी। परिषद ने मांग की कि उच्च शिक्षा को राजनीतिक प्रभाव से दूर रखा जाए और छात्रों को निष्पक्ष शिक्षा मिले।
महानगर मंत्री अभिषेक कुमार ने बताया कि विधेयक से विश्वविद्यालय प्रशासन में राजनीति का दखल बढ़ेगा, जिससे शैक्षणिक नेतृत्व और वातावरण पर असर पड़ेगा। एबीवीपी ने विधायकों से इस मुद्दे को विधानसभा में मजबूती से उठाने की अपील की।
परिषद ने विधेयक में संशोधन की मांग करते हुए कहा कि छात्रों के अधिकार, शिक्षकों की स्वतंत्रता और विश्वविद्यालय की गरिमा को सुरक्षित रखा जाए। इस मौके पर प्रियांशु राज, आयुष झा, दीपक ठाकुर, विजय झा, रिया कुमारी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
Also Read : CM को चायवाले की सलाह, कहा: इस बार मुख्यमंत्री बनें तो डिफेंडर लीजिए…