Jamshedpur: जुगसलाई थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में बागबेड़ा पोस्तोनगर निवासी आयुष कुमार और उसकी मां के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
जानकारी के अनुसार, 22 अगस्त की रात करीब 8 बजे से पीड़िता लापता थी। परिजनों ने तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। जांच में सामने आया कि आयुष उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। इसके बाद पीड़िता के पिता ने जुगसलाई थाना में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत 3 सितंबर को पुलिस तक पहुंची, जिसके बाद आयुष और उसकी मां पर नामजद एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर जांच कर रही है और लड़की की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस जल्द ही लड़की को बरामद कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रही है।
Also read: 6 साल की मासूम के अपहरण की कोशिश, झारखंड के अपराधी को यूपी पुलिस ने मा’री गो’ली