Lohardaga : लोहरदगा जिले के समाहरणालय मैदान में 2 अगस्त से 6 अगस्त तक चलने वाले आकांक्षा हाट की शुरुआत की गई है। इसका आयोजन जिला प्रशासन द्वारा नीति आयोग के सहयोग से किया गया। हाट का उद्घाटन DC डॉ. कुमार ताराचंद और अन्य अधिकारियों ने किया।
इस हाट का उद्देश्य जिले के किसानों और हस्तशिल्प उत्पादकों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराना है। हाट में ऑर्गेनिक वस्त्र, हल्दी, मधुरस, पापड़, सरसों का तेल, आटा, चावल, मसाले जैसे कई घरेलू और कृषि उत्पादों की बिक्री की जा रही है। साथ ही स्थानीय व्यंजन भी यहां उपलब्ध हैं।
यह हाट एक स्वदेशी बाजार के रूप में काम करेगा, जहां स्थानीय उत्पादक अपने उत्पाद सीधे उपभोक्ताओं तक पहुंचा सकेंगे। अधिकारियों का कहना है कि इससे स्थानीय किसानों और छोटे उत्पादकों को बढ़ावा मिलेगा और वे अपने सामान अच्छे दामों में बेच सकेंगे।
Also Read : गिरिडीह में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान, 100 से अधिक दुकानें ढहाईं, दुकानदारों ने किया प्रदर्शन
Also Read : चार साल से लंबित मामलों की समीक्षा, सरायकेला एसपी ने दिए जांच में तेजी के निर्देश
Also Read : सिर दर्द की शिकायत के बाद मेडिका में भर्ती हुए विधायक अनंत प्रताप देव
Also Read : झारखंड कांग्रेस OBC आरक्षण बढ़ाने के लिए इस दिन राजभवन के सामने करेगी प्रदर्शन… जानें