दिल्ली में बिहार के युवक की हत्या, लाल किले के पास लगाता था कपड़े की दुकान

दिल्ली : बिहार के एक युवक की दिल्ली में चाकू से हत्या कर दी गई. वह दिल्ली के केंद्रीय जिले के आईपी स्टेट थाना क्षेत्र इलाके में लाल किला के पास कपड़े की दुकान लगाता था. जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात वह घर से बाहर निकला था. उसी वक्त कुछ लोग उससे उलझ गए और चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. वहीं मृतक की पहचान 31 वर्षीय नंदकिशोर चौधरी के रूप में की गई है. वह बिहार के सुपौल का रहने वाला था. परिजनों का आरोप है कि नंदकिशोर की चाकू से मारकर हत्या की गई है.

रात में कुछ बदमाशों ने मारपीट में मारा चाकू

इस सम्बंध में मृतक के छोटे भाई चंद्रशेखर कुमार चौधरी ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि हम लोग आईटीओ के पास अन्ना झुग्गी इलाके में रहते हैं. दोनों भाई मिलकर लाल किला के पास कपड़े की दुकान लगाकर अपना लालन-पालन करते हैं. मंगलवार रात करीब 10:00 बजे मेरा बड़ा भाई नंदकिशोर घर से बाहर शौच के लिए निकाला. तभी उसके कुछ देर बाद जब मैने बाहर निकल कर देखा तो कुछ लोग उसके साथ मारपीट कर रहे थे.