Koderma : कोडरमा जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र में कोडरमा-गिरिडीह रेल लाइन के चैनपुर के पास एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृतक की पहचान चैनपुर निवासी 30 वर्षीय मदन दास के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, सोमवार शाम करीब 4 बजे मदन दास बिना कुछ बताए घर से निकले थे। देर रात तक जब वे वापस नहीं लौटे तो परिवार ने उनकी खोज शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
मंगलवार सुबह करीब 9 बजे परिजनों को सूचना मिली कि मदन की लाश रेलवे लाइन के किनारे पड़ी है। मौके पर उनका मोबाइल फोन और इयरफोन भी मिला। आसपास के कुछ लोगों का कहना है कि मदन शायद हेडफोन लगाए रेल लाइन पार कर रहे थे और इसी दौरान किसी ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसे में उनका दाहिना पैर कट गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
हालांकि, मृतक के पिता रामचंद्र दास और मौसेरे भाई सोनू ने इस मौत को दुर्घटना नहीं, बल्कि हत्या करार दिया है। उन्होंने शक जाहिर किया कि मदन की हत्या कर शव को रेलवे लाइन पर फेंक दिया गया, ताकि मामला ट्रेन हादसा लगे। परिजनों ने यह भी बताया कि सोमवार सुबह करीब 10 बजे गांव का ही एक युवक राजू दास, मदन से मिलने उनके घर आया था। इसके बाद ही मदन घर से निकले थे। इस घटना की सूचना डोमचांच पुलिस को दे दी गई है। पुलिस अब मौत के कारणों की जांच कर रही है
Also Read : जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी