Patna : बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान पूर्वी चंपारण जिले की चिरैया विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक और प्रत्याशी लाल बाबू प्रसाद गुप्ता को जनता के बीच फजीहत का सामना करना पड़ा।
बिहार के चिरैया से भाजपा प्रत्याशी और विधायक से एक बेरोजगार युवक ने सवाल किया तो हो गयी बोलती बंद ,
” जब पासपोर्ट की जांच पड़ताल के लिए थाने में आप हमें 1500 – 2000 रूपये की रिश्वत देने के लिये कहते है तो हम आपको वोट क्यों दे ,”….? pic.twitter.com/sZHbtfIrvt
— Nargis Bano (@Nargis_Bano78) November 9, 2025
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें विधायक जनता से वोट मांगते दिखाई दे रहे हैं। तभी एक युवक ने बीच सड़क पर उन्हें रोक लिया और सवाल किया — “थाने में पासपोर्ट वेरिफिकेशन के नाम पर 1500 से 2000 रुपये की रिश्वत मांगी जाती है। जब हमने आपको फोन किया तो आपने भी कहा था कि कुछ दे देकर काम करा लीजिए। तो हम घूस देकर काम कराएं और आपको वोट दें?”
वीडियो में विधायक लाल बाबू प्रसाद गुप्ता युवक को शांत करने की कोशिश करते दिख रहे हैं। उन्होंने हाथ जोड़ते हुए कहा कि “ऐसी कोई बात नहीं है।” लेकिन युवक ने जवाब दिया, “आज हमारा टाइम है, कल से नहीं रहेगा।” इस पर विधायक ने गुस्से में कहा, “अगर कोई पांच रुपये भी घूस की बात करेगा तो उसकी जुबान काट लेंगे।” इस दौरान उन्होंने कुछ अमर्यादित शब्दों का भी इस्तेमाल किया।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि थानों और ब्लॉकों में खुलेआम रिश्वतखोरी हो रही है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जाती। स्थिति बिगड़ती देख विधायक लाल बाबू प्रसाद गुप्ता वहां से चुपचाप निकल गए। फिलहाल, यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है, हालांकि जोहार लाइव इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
Also Read : जनशताब्दी एक्सप्रेस में चढ़ते युवक की दर्दनाक मौ’त : प्लेटफॉर्म की दीवार तोड़कर निकाला गया श’व

