Koderma : कोडरमा जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र के बेहराडीह गांव में मंगलवार सुबह एक दुखद घटना हुई। 42 वर्षीय आरती देवी जो हाल ही में बने एक मकान की छत पर पानी डालने गई थीं, अचानक 11 हजार वोल्ट के हाई टेंशन तार की चपेट में आ गईं।
आरती देवी, द्वारिका राणा की पत्नी थीं। उनके भतीजे दीपक कुमार ने बताया कि मकान नया था और रोज की तरह आरती देवी पानी डालने के लिए छत पर गई थीं। छत के पास से गुजर रहे बिजली के तार से उनका संपर्क हो गया, जिससे वे गंभीर रूप से झुलस गईं।
परिवार और पड़ोसी तुरंत उन्हें कोडरमा सदर अस्पताल लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। इस हादसे से पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Also Read : JAC की मैट्रिक व इंटर सप्लीमेंट्री परीक्षा 23 अगस्त से, लगभग 25 हजार छात्र होंगे शामिल
Also Read : शिबू सोरेन के अष्टमी श्राद्ध पर हेमंत सोरेन ने निभाई पारंपरिक रस्में
Also Read : बर्मामाइंस में आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा, दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भावपूर्ण नमन…
Also Read : खनन विभाग की कार्रवाई पर उठे सवाल, लौह से लदा ट्रेलर जब्त, छोड़ने का दिया दबाव…
Also Read : सरकार ने 18,541 करोड़ की योजनाओं को दी हरी झंडी, देश में चार सेमीकंडक्टर यूनिट्स बनेंगी
Also Read : हमारे पारंपरिक विधान और रीति-रिवाज का अभिन्न हिस्सा है ‘ढेंकी’ : कल्पना सोरेन