Nawada : बालू लदे एक ट्रक ने साइकिल से स्कूल जा रही छात्रा को कुचल दिया। इस हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। मृतिका की शिनाख्त ज्योति कुमारी (14) के तौर पर की गई है, वह चुन्नू पासवान की बेटी थी। यह भयंकर हादसा बिहार के नवादा जिला के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के बुधौली गांव के मंगर चौक के पास हुई।
ग्रामीणों का आक्रोश, ट्रक चालक की पिटाई
मिली जानकारी के अनुसार ज्योति बुधौली इंटर विद्यालय पढ़ने के लिए साइकिल से जा रही थी। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। ड्राइवर की हालत नाजुक बताई जा रही है। आक्रोशित भीड़ ने ट्रक का शीशा तोड़ दिया और गाड़ी के सभी चक्कों की हवा निकाल दी। ग्रामीणों ने सड़क जाम कर हादसे के खिलाफ प्रदर्शन किया।
परिजनों में मातम, ज्योति थी मेधावी छात्रा
घटना की सूचना मिलते ही ज्योति के परिजनों में कोहराम मच गया। ज्योति एक मेधावी छात्रा थी और उसकी मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोगों ने मीडिया को बताया कि ज्योति पढ़ाई में काफी होनहार थी और उसका सपना बड़ा बनने का था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
Also Read : रांची रेलवे स्टेशन पर चलाया गया विशेष सुरक्षा जांच अभियान