Hazaribagh : शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लेबर रूम में बीती रात अचानक आग लग गई, जिससे पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। मरीजों और उनके परिजनों के साथ-साथ अस्पताल प्रबंधन की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया।
बताया जा रहा है कि किसी मरीज के परिजन ने मच्छर भगाने के लिए अगरबत्ती जलाई थी, जो ऑक्सीजन पाइप के पास थी। ऑक्सीजन के संपर्क में आते ही आग ने तेजी से फैलना शुरू कर दिया। कुछ ही मिनटों में आग की लपटें वार्ड के अंदर फैल गईं, जिससे मरीज और परिजन बच्चों को लेकर इधर-उधर भागने लगे।
घटना के वक्त लेबर रूम में लगभग 40 से 50 मरीज भर्ती थे। हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही मेडिकल कॉलेज के सुपरिंटेंडेंट डॉ. अनुकरण पूर्ति ने तत्काल अग्निशमन विभाग और अस्पताल प्रशासन को अलर्ट किया। आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है ताकि भविष्य में इस तरह की लापरवाही दोबारा न हो।
सांसद प्रतिनिधि रंजन चौधरी भी अस्पताल पहुंचे और घटना का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि यह हादसा मरीज के परिजनों की लापरवाही से हुआ, लेकिन समय रहते काबू पा लिया गया।
Also Read : नीरज सिंह ह’त्याकांड में आज सुनाया जाएगा फैसला, पूर्व विधायक संजीव सिंह समेत 11 हैं आरोपी