Koderma : कोडरमा थाना क्षेत्र में रांची-पटना मुख्य मार्ग पर कोडरमा घाटी स्थित नौवां माइल के समीप शनिवार की सुबह तेल से भरा एक टैंकर पलट गया। घटना के बाद रांची-पटना मुख्य मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया। उक्त टैंकर पश्चिम बंगाल से रिफाइन लोड कर बिहार की ओर जा रहा था। इसी बीच कोडरमा घाटी में टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया। टैंकर के पलटते ही उसमें लोड रिफाइन तेल सड़कों पर बहने लगा। घटना के बाद आसपास के लोग वहां इकठ्ठा हो गए। जैसे ही उनलोगों की नजर टैंकर से बहते हुए तेल पर पड़ी वे लोग अपने-अपने घरों की ओर दौड़े और घरों से बाल्टी, डब्बा या जो भी बर्तन मिला उसे लेकर सरपट घटनास्थल पर पहुंच गए। इसके बाद टैंकर से बह रहे तेल को लूटने में लग गए।
इस घटना के बाद रांची-पटना मुख्य मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है। घटना की जानकारी पाकर कोडरमा थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने वहां पर पुलिस बल को भेज दिया है। उन्होंने बताया कि टैंकर से तेल का रिसाव सड़क पर होने के कारण कई छोटी गाड़ियां उस पर फिसल जा रही हैं। आवागमन फिलहाल पूरी तरह से बाधित है। कई यात्री गाड़ी भी फंसे हुए हैं। पुलिसबल को क्रेन लेकर भेजा गया है। जल्द ही टैंकर को मुख्य मार्ग से हटाकर वाहनों के आवागमन को फिर से सुचारू रूप से चालू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस घटना में टैंकर का चालक और उपचालक पूरी तरह से सुरक्षित है।
Also Read : दिल्ली में 23 और गाजियाबाद में 4 नए कोरोना मामले आए सामने; अस्पतालों को अलर्ट रहने का निर्देश
Also Read : अंचल निरीक्षक अजय मंडल 3 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
Also Read : गिट्टी-बालू के विवाद में ताबड़तोड़ फा’यरिंग, एक ही परिवार के तीन लोगों की ह’त्या
Also Read : लातेहार में एनका’उंटर : JJMP सुप्रीमो पप्पू लोहारा ढेर, 10 लाख का था इनामी