Patna : राजधानी पटना में मंगलवार सुबह पीरबहोर इलाके में कृष्णा घाट के पास मरीन ड्राइव पर एक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार गाड़ी ने दो लोगों को टक्कर मार दी, जिसके बाद दोनों जख्मी होकर सड़क पर पड़े रहे। पुलिस ने उन्हें पीएमसीएच में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
घटना सुबह हुआ, जब दोनों व्यक्ति पटना सिटी की ओर से आ रहे थे। पीछे से आई तेज रफ्तार गाड़ी ने उन्हें टक्कर मारी और ड्राइवर फरार हो गया। दोनों करीब 15 मिनट तक सड़क पर तड़पते रहे। राहगीरों ने उन्हें देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मियों को अस्पताल पहुंचाया।
नशे में थे जख्मी
पीरबहोर थानेदार सज्जाद गद्दी ने मीडिया को बताया कि दोनों जख्मी नशे में थे और बोलने की स्थिति में नहीं हैं। इस कारण उनकी पहचान नहीं हो सकी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए टक्कर मारने वाली गाड़ी की तलाश कर रही है।

भीड़ जमा, पहचान की कोशिश
हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। लोगों ने जख्मियों से नाम-पता पूछने की कोशिश की, लेकिन नशे की हालत में वे कुछ बता नहीं सके। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही गाड़ी और ड्राइवर की पहचान करने की कोशिश में जुटी है।
Also Read : ऋषभ पंत की दमदार वापसी, भारत A टीम के कप्तान बनाए गए