Patna : बिहार विधानसभा चुनाव में दो चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद अब मतगणना का इंतजार है। 14 नवंबर को मतगणना होगी और दोपहर तक साफ हो जाएगा कि बिहार में अगली सरकार कौन बनाएगा और नया मुख्यमंत्री कौन होगा। मतगणनों से पहले ही दोनों प्रमुख गठबंधनों के बीच पोस्टर वॉर शुरू हो गया है। पटना की सड़कों पर जनता दल (यू) कार्यालय के बाहर CM नीतीश कुमार का बड़ा पोस्टर लगाया गया है, जिस पर लिखा है “टाइगर अभी जिंदा है।” यह पोस्टर पूर्व मंत्री रणजीत सिन्हा ने लगवाया है और इसमें नीतीश कुमार को दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक और सवर्ण वर्गों का संरक्षक बताया गया है।
पोस्टर का मकसद यह संदेश देना है कि खराब तबीयत के बावजूद नीतीश कुमार की सक्रियता और जेडीयू की ताकत कायम है। वहीं, एग्जिट पोल्स ने एनडीए को बढ़त दिखाई है। 16 एजेंसियों के पोल ऑफ पोल्स के मुताबिक, बिहार की 243 सीटों में से लगभग 154 सीटें एनडीए के खाते में जा सकती हैं।
विपक्ष भी पूरी तरह सक्रिय है। समाजवादी पार्टी ने आरजेडी दफ्तर के बाहर पोस्टर लगाया है जिसमें नीतीश कुमार और अमित शाह के साथ सपा प्रमुख अखिलेश यादव की तस्वीर लगी है और बड़े अक्षरों में लिखा है “अलविदा चाचा।” मतगणना से पहले यह पोस्टर वॉर बिहार की राजनीतिक नब्ज़ को दर्शा रहा है और चुनावी माहौल को और गर्म कर रहा है।

Also Raed : कांके रोड स्थित कृषि भवन में लगी आ’ग…देखें वीडियो

