Siwan : बिहार के सिवान जिला में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। बाबाधाम देवघर से जल चढ़ाकर उत्तर प्रदेश लौट रहे कांवरियों से भरी एक पिकअप गाड़ी गंडक पुल के पास बेकाबू होकर पलट गई। इस हादसे में 30 से 35 लोग बेतरह जख्मी हो गए, जिनमें सात की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है। यह हादसा तरवारा थाना क्षेत्र से सामने आई है।
मिली जानकारी के अनुसार सावन के पवित्र माह में उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के विभिन्न गांवों के श्रद्धालु बाबाधाम, देवघर में जल चढ़ाने गए थे। वापसी के दौरान तरवारा थाना क्षेत्र के गंडक पुल के पास उनकी पिकअप गाड़ी का स्टेयरिंग फेल होने के कारण वाहन पलट गया। हादसे में गाड़ी में सवार सभी लोग जख्मी हो गए। जख्मियों में कुछ के हाथ टूटे, तो कुछ के सिर पर गहरी चोटें आईं। एक अन्य व्यक्ति, जो सिवान के बड़हरिया का रहने वाला है, पिकअप में दब गया और उसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है।
स्थानीय लोगों की मदद से सभी जख्मियों को तत्काल सिवान के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सात जख्मियों की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) रेफर करने की तैयारी शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी पूरी तरह से पलट गई और कई श्रद्धालु सड़क पर बिखर गए। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और जख्मियों के परिजनों को सूचित किया जा रहा है।
Also Read : सोना-चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल, सावन में छुआ नया शिखर