Ranchi : झारखंड के जमशेदपुर शहर को जल्द ही एक नया और आधुनिक अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) मिलने जा रहा है। राज्य के नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार ने इस परियोजना को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। यह टर्मिनल मानगो डिमना चौक के पास करीब 13 एकड़ जमीन में बनाया जाएगा, जिसकी लागत लगभग 145.24 करोड़ रुपये होगी।
पांच मंजिला इमारत में होंगी कई सुविधाएं
यह आईएसबीटी पांच मंजिला होगा जिसमें दो बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर और ऊपर तीन मंजिलें होंगी। यात्रियों की सुविधा के लिए इसमें कार और बाइक पार्किंग, कमर्शियल बिल्डिंग, आधुनिक वॉटर ट्रीटमेंट सिस्टम, प्लाजा, फेस्ड डिजाइन, 23 बस वे, और 50 आदर्श पार्किंग स्पेस की व्यवस्था की जाएगी।
हाइब्रिड एन्यूटी मॉडल पर होगा निर्माण
यह बस टर्मिनल हाइब्रिड एन्यूटी मॉडल (HAM) पर बनाया जाएगा, जो सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) पर आधारित है। इस मॉडल में इंजीनियरिंग, निर्माण, संचालन और हस्तांतरण के सभी पहलू शामिल होते हैं।
निर्माण का जिम्मा जुडको को
इस परियोजना का निर्माण कार्य झारखंड नगर विकास विभाग की एजेंसी जुडको (JUDCO) को सौंपा गया है। इसके डिजाइन और योजना का खाका कर्नाटक की IDeCK एजेंसी ने तैयार किया है।
परिवहन को मिलेगा बढ़ावा
यह नया बस टर्मिनल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उस योजना का हिस्सा है, जिसके तहत राज्य के लोगों को बेहतर और सुविधाजनक परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराई जानी है। यह टर्मिनल न केवल जमशेदपुर बल्कि आसपास के जिलों के यात्रियों के लिए भी बहुत उपयोगी साबित होगा।
Also Read : जहानाबाद में जमीन रजिस्ट्री से पहले अब होगा भौतिक सत्यापन, हेराफेरी पर लगेगा लगाम
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 10 August 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल