Chaibasa : चाईबासा जिले के गुवा थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर एक नाबालिग लड़की के साथ यौन शोषण किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता गर्भवती होने के बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि ठाकुरागांव मुंडाटोली निवासी बांगो चाम्पिया ने शिकायत दर्ज कराई कि उनकी नाबालिग पुत्री के साथ जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के डिपासाई गांव निवासी कृष्णा सिंकु ने शादी का भरोसा देकर पिछले दो वर्षों से लगातार यौन शोषण किया।
तत्काल कार्रवाई और न्यायिक प्रक्रिया
शिकायत मिलते ही गुवा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर किरीबुरू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार केरकेट्टा के नेतृत्व में टीम ने कृष्णा सिंकु को डिपासाई गांव से गिरफ्तार किया।
पीड़िता की चिकित्सीय जांच और आगे की कार्रवाई
पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर उसे चिकित्सीय जांच के लिए सदर अस्पताल, चाईबासा भेजा। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में चाईबासा जेल भेजा गया। मामले की विस्तृत जांच जारी है।


