Dhanbad : धनबाद थाना के पीछे हीरापुर स्थित बिजली सब डिवीजन कार्यालय परिसर में बीती रात अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। यह आग जीएम आवास के पास बने ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप (टीआरडब्ल्यू) में लगी। आग लगते ही वर्कशॉप से काले धुएं का गुबार उठने लगा जिसे देखकर आसपास के लोगों ने तुरंत बिजली विभाग के अधिकारियों और पुलिस को सूचना दी।
कुछ ही मिनटों में फायर ब्रिगेड की टीम तीन दमकल गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि उस पर काबू पाने में काफी वक्त लग गया। लगभग ढाई घंटे की मशक्कत के बाद, रात करीब साढ़े 11 बजे जाकर आग बुझाई जा सकी। इस दौरान कुल छह दमकल गाड़ियां, जिनमें एक सिंदरी से बुलाई गई थी, राहत कार्य में जुटी रहीं।
आग लगने की असली वजह अभी साफ नहीं हो पाई है, लेकिन शुरुआती अंदाजा है कि बिजली गिरने (थंडरिंग) से यह हादसा हुआ हो सकता है। जब आग लगी, उस समय वर्कशॉप में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था, क्योंकि शाम 5 बजे ही सभी कर्मचारी काम खत्म कर जा चुके थे। सिर्फ कुछ गार्ड वहां तैनात थे।

अचानक आग की लपटें उठते ही आस-पास के लोगों में अफरातफरी मच गई। इसी दौरान तेज बारिश भी शुरू हो गई, लेकिन फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों ने मिलकर राहत कार्य जारी रखा। कई लोग छाता लेकर मदद के लिए पहुंचे।
वर्कशॉप के जिस हिस्से में स्क्रैप और पुराना सामान रखा था, वहीं से आग शुरू हुई थी। आग में कई पुराने ट्रांसफॉर्मर, तार, उपकरण और तेल जलकर राख हो गए। हालांकि, बिजली विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि यह स्क्रैप वाला हिस्सा था, इसलिए विभाग को ज्यादा आर्थिक नुकसान नहीं हुआ है। फिर भी मंगलवार को पूरा आकलन किया जाएगा कि कितनी हानि हुई है।