Pakur : पाकुड़ जिले के सदर प्रखंड के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चांचकी गांव में शनिवार को अचानक आग लगने की घटना घटी। मुख्य सड़क किनारे रखे जूट के ढेर में लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे आसपास के लोग दहशत में आ गए।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन बड़ी मात्रा में जूट जल जाने से भारी आर्थिक नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
Also Read : महनार के RJD उम्मीदवार पर FIR दर्ज… जानें क्यों


