Bokaro (Manoj Sharma) : झारखंड के बोकारो जिले के बेरमो थाना क्षेत्र में फुसरो के पुराना बीडीओ ऑफिस के पास स्थित एमए ज्वेलर्स दुकान में सोमवार को अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटों ने दुकान में रखे लाखों रुपये के गहने, फर्नीचर और अन्य सामान को जलाकर खाक कर दिया।
स्थानीय लोगों ने की कोशिश
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की तीव्रता के कारण वे सफल नहीं हो सके। सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। हालांकि, तब तक दुकान का ज्यादातर सामान जल चुका था।
शॉर्ट सर्किट की आशंका
आग लगने का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को मुख्य वजह माना जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दुकान में लाखों रुपये के कीमती गहने और सामान थे, जो पूरी तरह नष्ट हो गए। इस घटना से फुसरो बाजार में अफरा-तफरी मच गई।

भारी नुकसान
दुकान के मालिक ने बताया कि इस आग से उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आग के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
Also Read : विधायक कल्पना सोरेन ने लिया मां दुर्गा का आशीर्वाद, जनता की समस्याओं का भी किया समाधान
Also Read : बूटी मोड़ के पास पहाड़ी पर युवती का श’व मिलने से इलाके में हड़कंप