Dhanbad : धनबाद जिले के टुंडी थाना क्षेत्र में बुधवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। गोविंदपुर–गिरिडीह मुख्य मार्ग पर कमलपुर के पास मिश्रा ट्रेवल्स की यात्री बस और एक ट्रेलर में जोरदार टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेलर का केबिन अलग होकर नीचे गिर गया और दोनों वाहनों के अगले हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में ट्रेलर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, बस में सवार कई यात्री भी घायल हुए हैं और उनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह दुर्घटना तेज रफ्तार और ओवरटेक करने के प्रयास में हुई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया।

सूचना मिलने पर टुंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची, सड़क से मलबा हटवाया और यातायात को फिर से सुचारु किया। कुछ समय के लिए गोविंदपुर–गिरिडीह मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई थी।
Also Read : घाटशिला उपचुनाव : अंतर्राज्यीय सीमाओं पर अवैध शराब और नकदी की रोकथाम के लिए सख्त निगरानी शुरू
Also Read : चाईबासा ब्लड बैंक में गड़बड़ी का खुलासा, स्वास्थ्य विभाग ने बनाई जांच समिति
Also Read : रांची के आजाद बस्ती से प्रतिबंधित मांस लदा दो ट्रक जब्त, अलर्ट मोड में पुलिस

