Johar Live Desk : अमेरिका के डेनवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बड़ा विमान हादसा होते-होते बच गया। अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान संख्या 3023 में अचानक रनवे पर ही आग लग गई, जिससे एयरपोर्ट पर अफरातफरी मच गई। हादसे के समय विमान डेनवर से मियामी के लिए उड़ान भरने वाला था।
विमान में 173 यात्री और चालक दल के 6 सदस्य सवार थे। उड़ान से ठीक पहले लैंडिंग गियर (पहिए) में यांत्रिक खराबी के कारण धुआं और आग निकलने लगी। इस दौरान सभी यात्रियों को इमरजेंसी स्लाइड के जरिए सुरक्षित बाहर निकाला गया।
People seen evacuating American Airlines plane at Denver International Airport after the left main wheels caught fire. Everyone is accounted for. pic.twitter.com/pCeF7ARuJQ
— Open Source Intel (@Osint613) July 27, 2025
घटना में 5 लोगों को हल्की चोटें आईं, लेकिन किसी को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी। एक व्यक्ति को मामूली चोट के चलते चिकित्सा सुविधा दी गई। डेनवर अग्निशमन विभाग ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने घटना की पुष्टि की है और जांच शुरू कर दी गई है।
विमान को सेवा से हटा दिया गया है और प्रभावित यात्रियों को दूसरी उड़ान से मियामी भेजने की व्यवस्था की गई है। एयरलाइन ने यात्रियों से हुई असुविधा के लिए माफी मांगी है।
Also Read : रजरप्पा क्षेत्र में मिली आफताब की लाश, हिंदू टाइगर फोर्स का नेता गिरफ्तार
Also Read : पिपराटांड़ थाना प्रभारी अफीम तस्करों से साठगांठ के आरोप में निलंबित