Deoghar : देवघर स्थित विश्व प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ धाम में सावन के अंतिम दिनों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। शुक्रवार तड़के 4:09 बजे मंदिर का पट खुलते ही जलार्पण शुरू हो गया। कांवड़िए बाबा भोलेनाथ का जयघोष करते हुए लाइन में लगकर दर्शन कर रहे हैं।
अब तक 53.91 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे
जिला प्रशासन के अनुसार, अब तक 53 लाख 91 हजार 871 से अधिक श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ पर जल चढ़ा चुके हैं। कांवड़िए 105 किलोमीटर की यात्रा कर सुल्तानगंज से देवघर पहुंचते हैं। देश-विदेश से श्रद्धालु यहां बाबा का दर्शन करने आ रहे हैं।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए 564 मजिस्ट्रेट, 9650 पुलिसकर्मी, CRPF की 4 कंपनियां, और NDRF की टीमें तैनात की गई हैं। साथ ही, 10 ड्रोन कैमरे, 765 CCTV कैमरे, और 200 AI कैमरे से निगरानी की जा रही है।
स्वास्थ्य और सुविधा का खास ध्यान
मेले में 101 स्थानों पर श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था की गई है। 81 डॉक्टर और 449 मेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है। आपात स्थिति के लिए 50 एंबुलेंस भी मौजूद हैं।
बाबा मंदिर को अब तक 7.36 करोड़ की आय
इस बार के श्रावणी मेले में मंदिर को 7 करोड़ 36 लाख 44 हजार 295 रुपये की आय हुई है। श्रद्धालुओं की समस्याओं को सुनने और सुलझाने के लिए 782 शिकायतें ऑनलाइन चैटबोट और QR कोड के माध्यम से दर्ज हुईं, जिनका निपटारा किया गया।