Jamui : मलयपुर स्थित पत्नेश्वर नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर घर लौट रहे एक युवक का सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त टाउन थाना क्षेत्र के खैरमा मोहल्ला निवासी स्वर्गीय जगदीश साह के बेटे अमर साह (40) के तौर पर की गई है। घटना आज यानी शुक्रवार तड़के जमुई जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र के पतोना चौक से सामने आई है।
स्थानीय लोगों ने की मदद
मिली जानकारी के अनुसार अमर साह अपनी बीवी के साथ मलयपुर स्थित पत्नेश्वर नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए गए थे। पूजा के बाद लौटते समय वे पतोना चौक के पास सड़क किनारे सब्जी खरीद रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने अमर साह को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वे बेतरह जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत उनकी मदद की और उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अमर पहले से किडनी की बीमारी के शिकार थे
मृतक के भाई और खैरमा गांव के वार्ड नंबर 1 के मुखिया सिकंदर साह उर्फ मुची ने मीडिया को बताया, “मेरा छोटा भाई अमर अपनी पत्नी के साथ मंदिर में पूजा करने गया था। लौटते समय एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसकी मृत्यु की पुष्टि की।” परिजनों ने बताया कि अमर साह पहले से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे और उनका नियमित डायलिसिस चल रहा था, जिसके कारण उनकी सेहत पहले से नाजुक थी। इस हादसे ने उनकी स्थिति को और गंभीर कर दिया।
अज्ञात वाहन की तलाश जारी
हादसे के बाद मृतक की बीवी और परिवार सदमे में हैं। मलयपुर थाना पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बॉडी को कब्जे में लिया और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद बॉडी परिजनों को सौंप दिया जाएगा। फिलहाल अज्ञात वाहन की तलाश और हादसे की जांच जारी है।
Also Read : इंस्पेक्टर से DSP बने छह अधिकारियों को IG ने लगाया बैच