Gumla : दीपावली की खुशियों के बीच गुमला जिले के सदर प्रखंड के मुरकुंडा गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया। शुभम किराना स्टोर में बीती रात आग लग गई, जिससे करीब तीन लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
बताया जा रहा है कि दीपावली पूजा के बाद जलाए गए दीपक की लौ से आग लगी। दीपक के पास रखे प्लास्टिक के थैलों ने आग पकड़ ली, और कुछ ही पलों में पूरी दुकान जलने लगी। आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास के लोग कुछ समझ ही नहीं पाए।
स्थानीय लोगों ने की आग बुझाने की कोशिश
ग्रामीणों और पास के दुकानदारों ने बालू और पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। ज्यादातर सामान जल चुका था। हादसे में दुकान संचालक मामूली रूप से झुलस गए, जिन्हें स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया।

दमकल विभाग को सूचना, लेकिन देर से पहुंची मदद
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने दमकल विभाग को सूचना दी, लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम देर से पहुंची, जिससे नुकसान और ज्यादा हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि अगर समय पर दमकल पहुंचती, तो नुकसान कम हो सकता था।
इस घटना से पूरे मुरकुंडा गांव में दहशत और अफरा-तफरी फैल गई। दीपावली की खुशियां पल भर में गम में बदल गईं। ग्रामीणों ने बताया कि यह गांव में पहली बार ऐसा हादसा हुआ है। सभी लोग अब भी सदमे में हैं।
प्रशासन से मुआवजे की मांग
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित दुकानदार को उचित मुआवजा दिया जाए, ताकि वह दोबारा अपनी दुकान शुरू कर सके और नुकसान की भरपाई हो सके।