Pakur : पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र के रेलवे फाटक के पास स्थित डेली सब्जी मार्केट में देर रात भीषण आग लग गई। इस घटना में लाखों रुपए मूल्य की हरी सब्जियां और अन्य सामान जलकर राख हो गए। आग सबसे पहले गणेश प्रसाद भगत की सब्जी दुकान में लगी, जहां शिमला मिर्च, मशरूम, बीन्स, गाजर और अन्य सब्जियां रखी थीं।
दुकान में मौजूद कई महत्वपूर्ण कागजात और लगभग 50 हजार रुपए मूल्य के सब्जी क्रेट भी आग की भेंट चढ़ गए। दुकान मालिक के अनुसार, आगामी शादी-विवाह सीजन को देखते हुए उन्होंने बड़ी मात्रा में सब्जियां पश्चिम बंगाल और अन्य जिलों से मंगाई थीं, जो पूरी तरह नष्ट हो गईं।
आग की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस व दमकल विभाग को खबर दी। आग इतनी तेज थी कि पहले स्थानीय लोग इसे बुझा नहीं सके। थोड़ी देर बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। समय पर दमकल पहुंचने की वजह से मार्केट की अन्य दुकानों तक आग फैलने का खतरा टल गया।

स्थानीय लोगों ने आग लगने के पीछे असामाजिक तत्वों की हरकतों की आशंका जताई। उनका कहना है कि रात के समय कुछ लोग नशा करने के लिए मार्केट में इकट्ठा होते हैं और हो सकता है किसी ने सिगरेट या माचिस की तीली फेंक दी हो।
नगर थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। दुकान मालिक गणेश प्रसाद भगत ने कहा कि इस घटना ने उन्हें भारी आर्थिक झटका दिया है और आग लगने की वास्तविक वजह का पता लगना जरूरी है।
Also Read : टाटानगर स्टेशन के बाहर कार में लगी आ’ग, फिर…

