Simdega : सिमडेगा जिले के कोलेबिरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने लेवी मांगने के मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान फूल सिंह और राजेश साहू उर्फ चुठु के रूप में हुई है। सिमडेगा के SP एम अर्शी ने बताया कि कोलेबिरा के लरबा में अनीश शाद की कंस्ट्रक्शन कंपनी नहर निर्माण का काम कर रही थी।
इस दौरान अपराधियों ने कंपनी मालिक को फोन कर प्रोजेक्ट लागत का 5 प्रतिशत लेवी के रूप में मांगा और लेवी न देने पर जान से मारने की धमकी दी।अनीश शाद ने इस मामले की शिकायत कोलेबिरा थाने में दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और सबूतों के आधार पर फूल सिंह और राजेश साहू को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने इनके पास से दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। एसपी ने बताया कि राजेश साहू उर्फ चुठु का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है और वह कई मामलों में जेल जा चुका है। फूल सिंह भी पहले कई अपराधों में शामिल रहा है। दोनों अपराधी लेवी न देने पर लोगों को जान से मारने और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धमकी देते थे। पुलिस ने दोनों को आज जेल भेज दिया। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण के लिए ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी।
Also Read : बिहार लूट, गोली और हत्या के साए में जी रहा है : राहुल गांधी
Also Read : लातेहार में अपराधियों ने फूंक डाला हाइवा, राहुल दुबे गैंग का मिला पर्चा
Also Read : अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की सुरक्षा में चूक, नो-फ्लाई ज़ोन में घुसा छोटा विमान, फिर…
Also Read : PM नरेंद्र मोदी ब्राजील पहुंचे, भारतीय समुदाय ने किया भव्य स्वागत
Also Read : हाईटेंशन तार से अचानक सट गई ताजिया चौकी, फिर…
Also Read : गंगा सहित कई नदियों का जलस्तर बढ़ा, बाढ़ की आशंका गहराई