Patna : छठ महापर्व में अब कुछ ही दिन बचे हैं और पटना में तैयारियां जोरों पर हैं। इस बार शहर के 35 प्रमुख घाटों की निगरानी के लिए 187 हाईटेक कैमरे लगाए गए हैं। ये कैमरे पटना स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) से जुड़े होंगे, जहां से घाटों की पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।
प्रशासन की ओर से घाटों की सुरक्षा के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। कोई भी व्यक्ति सुरक्षा घेरे को पार न कर सके, इसके लिए कैमरों के जरिए हर हरकत पर नजर रखी जाएगी। यदि किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखती है तो तुरंत मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट किया जाएगा।
छठ व्रतियों और आम नागरिकों की सुविधा के लिए इस बार एक नई डिजिटल सेवा शुरू की गई है। पटना नगर निगम ने व्हाट्सएप चैटबोट की शुरुआत की है, जिससे लोग अपने आसपास के घाटों और तालाबों की जानकारी एक क्लिक में प्राप्त कर सकेंगे। इस चैटबोट से निगम की सभी सेवाओं की जानकारी भी मिलेगी और नागरिक अपनी शिकायत भी दर्ज करवा सकेंगे।

जहां-जहां लगे हैं कैमरे
कलेक्ट्रेट घाट, महेन्द्रू घाट, काली घाट, बांस घाट, पटना कॉलेज घाट, कंगन घाट, मीनार घाट, नोजर कटरा घाट, पटिपुल घाट, जेपी सेतु घाट समेत अन्य प्रमुख घाटों को निगरानी में रखा गया है।
NIT घाट पर अस्थायी कंट्रोल रूम
छठ के दौरान भारी भीड़ को देखते हुए NIT घाट पर एक अस्थायी कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है। यहां से जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी पूरे कार्यक्रम की निगरानी करेंगे, ताकि सुरक्षा में कोई चूक न हो।