Bihar : मोतिहारी के मधुबन थाना क्षेत्र स्थित रुपणी पंचायत के जोगौलिया कस्बा गांव के पास बुढ़ी गंडक नदी में नहाने गए तीन बच्चों के डूबने की खबर सामने आई है। इस हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि एक बच्चे को सुरक्षित निकाल लिया गया और तीसरे की तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार, जोगौलिया वार्ड-12 निवासी तीन बच्चे— अरमान (8 साल), नासिर (8 साल), और आयान (7 साल) अपने दोस्तों के साथ बुढ़ी गंडक नदी में नहाने गए थे। नदी में स्नान करते समय तीनों बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों की मदद से आयान को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। कुछ देर बाद अरमान का शव नदी में तैरते हुए मिला। तीसरे बच्चे नासिर की तलाश अभी भी जारी है।
घटना की जानकारी मिलते ही मधुबन की अंचलाधिकारी रागिनी कुमारी गुप्ता और थानाध्यक्ष संजीव मौआर घटनास्थल पर पहुंचे और लापता बच्चे की खोज के लिए गोताखोरों की टीम को लगवाया।
Also Read : कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने की PM मोदी की तारीफ, क्या कहा…जानिये
Also Read : डंफर चालक का श’व पेड़ से लटका मिला, परिजनों ने लगाया ह’त्या का आरोप
Also Read : भारत-पाक युद्धविराम के बाद PM मोदी ने की हाईलेवल मीटिंग