Pakur : पाकुड़ में रोजगार की दिशा में एक बड़ी पहल के तहत चौकीदार पद पर चयनित 247 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। इसके साथ ही 18 आंगनबाड़ी सेविका और 9 सहायिकाओं को भी नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। यह वितरण समारोह शनिवार को पाकुड़ के रविंद्र भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी और लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू ने किया। उनके साथ सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव, उपायुक्त मनीष कुमार और पुलिस कप्तान निधि द्विवेदी भी मौजूद रहीं। सभी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
चौकीदारों को मिली नई जिम्मेदारी
नियुक्ति पत्र पाकर अभ्यर्थियों के चेहरे पर उत्साह साफ झलक रहा था। विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने इस अवसर पर कहा कि जिला प्रशासन के अधिकारियों ने दिन-रात मेहनत कर त्रुटि रहित परीक्षा परिणाम प्रकाशित किया है। इसमें सबसे अधिक महत्व अभ्यर्थियों की योग्यता को दिया गया।
लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू ने चौकीदारों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि चौकीदार केवल घर की सुरक्षा तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वे प्रशासन की सबसे निचली कड़ी हैं। उनके माध्यम से ही जनता से सीधा संवाद और समस्याओं का समाधान संभव है। उन्होंने कहा कि चौकीदारों को सजग और संवेदनशील रहकर सरकार की योजनाओं को बेहतर ढंग से लागू करना होगा।
इस मौके पर सभी उपस्थित लोगों ने नशामुक्ति का शपथ लिया। इसके बाद जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
Also Read : एक करोड़ की हथिनी चोरी, चिप के सहारे तलाश में जुटी पुलिस और वन विभाग