पाकुड़ में पोस्टल बैलेट से 24 लोगों ने किया मतदान

पाकुड़: पाकुड़ चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त मतदानकर्मियों और आवश्यक सेवाओं के मतदाता के पोस्टल बैलेट से मतदान के पहला दिन 24 लोगों ने मतदान किया. जिन संसदीय क्षेत्र में चौथे चरण में लोकसभा चुनाव होना है, वहां चुनाव ड्यूटी में लगे मतदान कर्मियों के समाहरणालय के परिसर में मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. जहा अपना पोस्टल बैलेट के द्वारा वोटिंग किया. पोस्टल बैलेट से 65 मतदान कर्मियो का मतदान होना था जिसमें 24 मतदाता ने अपना पोस्टल बैलेट से वोट डाला. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने बताया कि जिन संसदीय क्षेत्र में चौथे चरण में लोकसभा चुनाव होना है वहां चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है उनका पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान हो रहा है. 65 पोस्टल बैलेट भेजा गया था, जिसमें 24 लोगो ने वोट किया. बाकी कुछ पुलिस बल के जवान दूसरे जिले में चुनाव कराने चले गए. वैसे मतदाताओं का 28 से 29 मई को पोस्टल बैलेट से वोटिंग कराया जाएगा ताकि कोई भी वोटर अपने मताधिकार से वंचित न हो. वोटिंग के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया था. सीसीटीवी कैमरे से मॉनिटरिंग किया जा रहा था.

Exit mobile version