Johar live desk: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनज़र जमशेदपुर के 200 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीमा पर जाकर सिविल डिफेंस में सहयोग देने की इच्छा जताई है। मंगलवार को कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त अनन्य मित्तल से मुलाकात की और अनुरोध किया कि उन्हें सीमावर्ती इलाकों में भेजा जाए ताकि वे सेना की मदद कर सकें और नागरिक सेवा कार्यों में भागीदारी निभा सकें।
दुबे ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ता सीमावर्ती जिलों में आपदा प्रबंधन, प्राथमिक चिकित्सा, राहत वितरण, नागरिक सुरक्षा और जनजागरूकता जैसे कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाना चाहते हैं। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि इन कार्यकर्ताओं को अल्पकालिक प्रशिक्षण देकर सिविल डिफेंस से जोड़ा जाए ताकि वे आपातकालीन परिस्थितियों में उपयोगी साबित हो सकें।
उन्होंने कहा, “आज की परिस्थिति में हर जागरूक नागरिक का दायित्व है कि वह राष्ट्रहित में अपनी भागीदारी निभाए। कांग्रेस हमेशा से जनसेवा और राष्ट्रसेवा को सर्वोपरि मानती आई है।”
प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश सचिव राकुमार तिवारी, सामंता कुमार, के. के. शुक्ल, कमलेश पांडेय, शफी अहमद खान, रजनीश सिंह, मुन्ना मिश्र, अंसार खान, ज्योति मिश्र, अपर्णा गुहा, गीता सिंह, धर्मा राव, सुरेन्द्र शर्मा, आशीष ठाकुर, रंजीत झा, संजय घोष, सन्नी सिंह और पवन कुमार बबलू सहित कई अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।
दुबे ने उम्मीद जताई कि जिला प्रशासन इस राष्ट्रहित से जुड़ी पहल पर शीघ्र निर्णय लेकर सकारात्मक कदम उठाएगा।
Also read: CBSE 10वीं का रिजल्ट हुआ जारी, इतने प्रतिशत छात्र हुए पास…
Also read: इस भाजपा नेता को मिली जान से मारने की धमकी, पाकिस्तान का था नंबर…
Also read: हाईकोर्ट से बड़ा झटका, फिर सांपों के जहर और ड्रग्स मामले में फंसे एल्विस यादव
Also read: प्रशासन की एक अपील पर उमड़ी भारी भीड़…
Also read: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर एंटरटेनमेंट जगत पर…पढ़ें पूरी खबर
Also read: जैसलमेर में सेना की छावनी के पास पाकिस्तान के ड्रोन को मार गिराया