Johar live desk: भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही 20 रुपये के नए नोट जारी करेगा। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कहा है कि बैंक जल्द ही महात्मा गांधी (नई) सीरीज में 20 रुपये के बैंक नोट जारी करेगा, जिस पर गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे। इन नोटों का डिज़ाइन हर तरह से महात्मा गांधी (नई) सीरीज के 20 रुपये के बैंक नोटों जैसा ही है।रिजर्व बैंक द्वारा अतीत में जारी किए गए 20 रुपये के सभी बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे।
आरबीआई ने एक सूचना जारी की है जिसमें कहा गया है, ‘भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर वाले महात्मा गांधी (नई) सीरीज में 20 रुपये के बैंक नोट जारी करेगा। इन नोटों का डिजाइन महात्मा गांधी (नई) सीरीज के 20 रुपये के बैंक नोटों के समान ही है।’ इसका मतलब है कि नया नोट देखने में पुराने नोट जैसा ही होगा और पुराने नोट भी चलन में यथावत बने रहेंगे।20 रुपये के पुराने नोट मान्य होंगे
आरबीआई ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि इससे पहले जारी किए गए सभी 20 रुपये के नोट वैसे ही लेनदेन के लिए मान्य रहेंगे, जैसे थे। चाहे उन पर किसी भी गवर्नर के हस्ताक्षर हों। नए गवर्नर के हस्ताक्षर वाले नए नोट जारी करना एक सामान्य प्रक्रिया है, जो आरबीआई के शीर्ष नेतृत्व में बदलाव के बाद होता है और इस बदलाव से और नए नोटों के जारी होने से पुराने नोटों की उपयोगिता या मूल्य पर कोई असर नहीं पड़ता है।
बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, आरबीआई समय-समय पर नोटों में बदलाव करता रहता है। यह बदलाव सुरक्षा कारणों और नोटों को बेहतर बनाने के लिए किए जाते हैं। लेकिन, पुराने नोट हमेशा मान्य रहते हैं। इसलिए, आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। आपके पास रखे 20 रुपये के नोट वैसे ही लेनदेन में प्रयोग होंगे जैसा कि आप करते आए हैं।