Ranchi : ग्लोबल इंडिया साईट लिंक के माध्यम से शिकागो बोर्ड ऑफ ऑप्श्ंस एक्सचेंज में ऑनलाइन खाता खोलकर करोड़ों की ठगी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में सीआईडी की टीम ने एक आरोपी को दबोचा है। गिरफ्तार आरोपी में दिनेश कुमार शामिल है। वह जमशेदपुर, कदमा स्थित शास्त्री नगर का रहने वाला है। सीआईडी की जांच में स्पष्ट हुआ है कि जिस खाते के जरिये 2.98 करोड़ की ठगी हुई है, उसी खाते से उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति को भी चुना लगाया गया है। इस मामले में नोएडा में भी सेक्टर 36 के थाना में प्राथमिकी दर्ज है।
इस अपराध शैली से बचने का तरीका :
- Youtube/Whatsapp/Telegram/Google Ads के माध्यम से भेजे जाने वाले Investment Offer से संबंधित Advertisement के लिंक पर क्लिक न करें न ही लिंक के माध्यम से किसी Web Portal या Application पर Register करें।
- Investment के नाम Whatsapp, Telegram के माध्यम से मिलने वाले Bank Account/UPI ID में पैसे जमा न करें।
- Investment के लिये सरकार द्वारा अधिकृत Application पर ही निवेश करे तथा निवेश करने से पहले उसके संबंध पूरी जानकारी प्राप्त कर के ही निवेश प्रारंभ करें।
- अगर आप किसी फ्रॉड के शिकार हो गए है तो इसकी शिकायत तुरंत Cyber Helpline No- 1930 या Website https://www.cybercrime.gov.in पर दर्ज करें तथा इसकी लिखित शिकायत अपने नजदीकी थाना या Cyber Cell/Cyber Crime Police Station में करें।
Also Read : विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, दिग्गज नेता अशोक राम ने थामा JDU का दामन