Chatra : चतरा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 18 वर्षीय रीया कुमारी की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए। सभी घायलों और मृतका का संबंध एक ही परिवार से था। वे लोग इटखोरी में आयोजित रिसेप्शन पार्टी में शामिल होने के लिए जा रहे थे।
हादसा चतरा-सिमरिया मार्ग के हफुवा गांव के पास उस समय हुआ जब उनकी कार को सामने से आ रही हाइवा ने टक्कर मार दी। हादसे में रीया कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई। हजारीबाग जिले के जोरदाग गांव निवासी सुजीत राम, उनकी पत्नी गेंदरी देवी, बेटी अराध्या कुमारी, बेटा महाबीर दास और रिश्तेदार पिंकी कुमारी।
स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद तीन गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि घायलों को हड्डियों और सिर में गंभीर चोटें आई हैं।

जानकारी के अनुसार, गत 25 नवंबर को सुजीत राम की पुत्री काजल कुमारी की शादी चतरा के इटखोरी निवासी राजेश कुमार राम के साथ हुई थी। गुरुवार को शादी के उपलक्ष्य में रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया गया था, जिसमें रीया अपनी मौसेरी बहन के साथ शामिल होने जा रही थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

