रांची: लातेहार पुलिस को कैश बरामदगी मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. चंदवा थाना क्षेत्र के एसएसटी चेकनाका के पास एक यात्री बस से 15 लाख नकद बरामद किया गया है. यह पैसा बस की रेलिंग में रखा था. रुपये से भरे बैग में 500 और 100 के नोट शामिल हैं. इसकी पुष्टि लातेहार एसपी कुमार गौरव ने की है.


