Saraikela : प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) की एक बड़ी साजिश को पुलिस और सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है। गुप्त सूचना के आधार पर सरायकेला-खरसावां के कुचाई थाना क्षेत्र के सिकरम्बा गांव के पास पहाड़ी और जंगल के इलाके में चलाए गए संयुक्त सर्च अभियान के दौरान 125 किलो अमोनियम नाइट्रेट पाउडर बरामद किया गया। यह विस्फोटक स्टील के कंटेनर में चावल के बैगों के बीच छिपाकर रखा गया था। पुलिस कप्तान मुकेश कुमार लुणायत को सूचना मिली थी कि नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए कुछ साल पहले इस इलाके के जंगल में विस्फोटक छिपाकर रखा था। इस इनपुट के बाद सरायकेला-खरसावां पुलिस, चाईबासा पुलिस, झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ और एसएसबी की संयुक्त टीम ने 2 अगस्त को सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
तलाशी के दौरान सुरक्षा बलों को 5 बैग में भरा 125 किलो अमोनियम नाइट्रेट मिला। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बम निरोधक दस्ते की मदद से वहीं मौके पर ही विस्फोटक को नष्ट कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि मामले में आवश्यक विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों का मानना है कि यदि यह विस्फोटक नक्सलियों के हाथ लगता, तो इससे बड़ी घटना हो सकती थी। अभियान को सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।
Also Read : जमशेदपुर के नामदा बस्ती में महिला की संदिग्ध मौ’त के बाद फरार पति हुआ गिरफ्तार…