Hazaribagh : गोंदुलपारा खनन परियोजना के तहत अदाणी फॉउंडेशन ने चंदौल और बड़कागांव प्रखंड मुख्यालय में स्वास्थ्य और नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। चंदौल स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय और बड़कागांव स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय में आयोजित इस शिविर में कुल 105 लाभार्थियों की जांच की गई, जिनमें से 55 को निशुल्क आवश्यक दवाएं भी दी गईं।
इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत में राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय विद्यालय की प्राचार्या माला कुमारी और प्लस टू उच्च विद्यालय बड़कागांव के प्राचार्य कृष्णा कन्हैया को पुष्पगुच्छ प्रदान कर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने कहा कि अदाणी फाउंडेशन का यह प्रयास स्थानीय समुदाय के स्वास्थ्य को लेकर उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जो स्वागत योग्य है।
शिविर में नेत्र रोग के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. अरविंद कुमार और जेनरल फिजिशियन डॉ. रोहित कुमार ने उपस्थित लोगों के स्वास्थ्य की जांच करते हुए उन्हें आवश्यक परामर्श दिया। दोनों चिकित्सकों के मार्गदर्शन और निःशुल्क दवा वितरण से छात्र-छात्राओं और उपस्थित अन्य लोगों को काफी लाभ हुआ।
इससे पहले अदाणी फाउंडेशन की ओर से बड़कागांव और आसपास के इलाकों में आयोजन किए गए हैं, जिनमें कृषि सहायता, छात्रवृत्ति वितरण, महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम और स्वास्थ्य जागरूकता अभियान शामिल हैं। अदाणी फॉउंडेशन ने टीबी के 80 नए मरीजों को भी गोद लिया है, जिन्हें हर महीने निशुल्क पोषण आहार किट प्रदान किया जा रहा है।
Also Read : तेज रफ्तार कार की टक्कर से महिला की मौ’त, गुस्साए ग्रामीणों ने कार में लगाई आ’ग