Patna : CM नीतीश कुमार ने 13 जुलाई को एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए बिहार में रोजगार और सरकारी नौकरियों को लेकर अब तक की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 2005 से 2020 तक राज्य में 8 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई।
इसके बाद वर्ष 2020 में “सात निश्चय-2” कार्यक्रम के तहत 10 लाख सरकारी नौकरी और 10 लाख रोजगार सृजन का लक्ष्य रखा गया था, जिसे बाद में बढ़ाकर 12 लाख नौकरियां और 38 लाख रोजगार (कुल 50 लाख) कर दिया गया। नीतीश कुमार ने गर्व के साथ कहा कि अब तक 10 लाख से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी और 39 लाख लोगों को रोजगार दिया जा चुका है। अगस्त 2025 तक 50 लाख का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा।
CM ने 2025 से 2030 तक के लिए और भी बड़ा लक्ष्य घोषित किया है। उन्होंने कहा कि अगले पांच वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देने की योजना बनाई गई है। इसके लिए एक उच्चस्तरीय समिति बनाई जाएगी, जो रोजगार सृजन की रणनीति तैयार करेगी।
नीतीश कुमार ने यह भी बताया कि एक नया कौशल विश्वविद्यालय “जननायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय” की स्थापना की जाएगी, जिससे युवाओं को आधुनिक तकनीकी और औद्योगिक कौशल मिल सके और वे आत्मनिर्भर बन सकें।
राज्य में अधिक से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार मिले, ये शुरू से ही हमारी सोच रही है। वर्ष 2005 से 2020 के बीच राज्य में 8 लाख से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई। राज्य के युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार देने की गति को और बढ़ाने के लिए वर्ष 2020 में हमने सुशासन के…
— Nitish Kumar (@NitishKumar) July 13, 2025
Also Read : तिरुवल्लूर रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी में लगी भीषण आ’ग
Also Read : राष्ट्रपति मुर्मू ने राज्यसभा के लिए चार सदस्य को किया मनोनीत
Also Read : वाहनों पर चुनाव प्रचार सामग्री लगाने पर परिवहन विभाग ने दी सख्त चेतावनी