Johar Live Desk: नेटफ्लिक्स के कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो के अपकमिंग एपिसोड में 90 के दशक के सुपरस्टार संजय दत्त और सुनील शेट्टी मेहमान बनकर नजर आएंगे। शो का प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों सितारे अपनी जिंदगी के मजेदार किस्से सुनाते दिख रहे हैं।
प्रोमो में सुनील शेट्टी ने खुलासा किया कि एक बार संजय दत्त अनजाने में अपने पिता सुनील दत्त की विपक्षी पार्टी का चुनाव प्रचार करने पहुंच गए थे। इसके बाद दत्त साहब ने शेट्टी को घर बुलाकर कहा था, “बेटा, मेरे बारे में भी सोचना।” इस पर शेट्टी ने हंसते हुए सोचा, “जब आपके बेटे ने नहीं सोचा तो मैं क्या सोचूं।” यह सुनकर सेट पर मौजूद सभी लोग हंस पड़े।
कपिल शर्मा ने भी दोनों के साथ जमकर मस्ती की। उन्होंने मजाक में संजय दत्त से कहा कि लगता है सिगरेट के धुएं का छल्ला देखकर ही उन पर गाना लिखा गया होगा। वहीं सुनील शेट्टी ने संजय दत्त के साथ काम करने के अनुभव साझा किए और बताया कि उनके साथ शूटिंग का मतलब जल्दी पैकअप होना है। उन्होंने हैदराबाद की एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि दत्त ने गलती से ताज होटल का दरवाजा तोड़ दिया था, जिससे सभी हैरान रह गए थे।
फैंस प्रोमो देखने के बाद इस एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शो का नया एपिसोड हर शनिवार नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होता है।