Jamshedpur: जमशेदपुर के कलेक्ट्रेट सभागार में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में बुधवार को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य आगामी मोंथा चक्रवात से संभावित खतरे को देखते हुए लोगों की जान-माल की सुरक्षा और राहत प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा करना था।
उपायुक्त ने बताया कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले दो से तीन दिनों में जिले में तेज हवाओं और भारी वर्षा की संभावना है। ऐसे में सभी विभाग, नगर निकाय, प्रखंड और अंचल अधिकारी पूरी सतर्कता बरतें। उन्होंने निर्देश दिया कि किसी भी स्थिति में जनहानि या संपत्ति का नुकसान न हो, इसके लिए सभी आवश्यक एहतियाती कदम तुरंत उठाए जाएं।
डीसी ने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों की छतों की स्थिति जांचने का आदेश दिया। जर्जर सरकारी भवनों को तुरंत सील करने तथा सुरक्षित स्थानों को अस्थायी आश्रय गृह के रूप में चिन्हित करने के निर्देश दिए। उन्होंने फूड सप्लाई एजेंसियों को भी स्टैंडबाय मोड में रखने को कहा, ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत राहत सामग्री उपलब्ध कराई जा सके।

डीसी ने कहा कि यदि तेज हवा या बारिश से किसी नागरिक के घर या फसलों को नुकसान पहुंचता है, तो संबंधित अधिकारी उसकी रिपोर्ट तत्काल तैयार करें, जिससे समय पर मुआवजा उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने आम जनता को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया, माइकिंग और अन्य माध्यमों का उपयोग करने पर भी जोर दिया।
स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर उन्होंने सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और उपकेंद्रों में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने, अतिरिक्त एंबुलेंस को ऑन-कॉल रखने और चिकित्सकों को सतर्क मोड पर रहने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में आचार संहिता लागू है, इसलिए किसी भी राजनीतिक दल द्वारा दी जाने वाली सहायता जिला प्रशासन के माध्यम से ही लोगों तक पहुंचाई जाएगी। किसी भी प्रकार की राजनीतिक गतिविधि या प्रचार पर सख्त निगरानी रखी जाएगी।
डीसी ने सभी प्रखंडों में स्थानीय स्तर पर कंट्रोल रूम और कमांड सेंटर स्थापित करने के निर्देश दिए। साथ ही गोताखोर, रस्सी, लाइफ जैकेट और अन्य आवश्यक सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने विद्युत विभाग को पुराने खंभों और झूलते तारों की मरम्मत तुरंत कराने का निर्देश दिया।
बैठक में डीडीसी नागेन्द्र पासवान, रूरल एसपी ऋषभ गर्ग, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर भगीरथ प्रसाद, डीईओ, डीएसई, भवन निर्माण एवं विद्युत विभाग के अभियंता, सिविल डिफेंस के प्रतिनिधि और जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। विभिन्न प्रखंडों के बीडीओ, सीओ और थाना प्रभारी ऑनलाइन माध्यम से बैठक में शामिल हुए।
Also read:जमशेदपुर में फर्जी पासपोर्ट गिरोह का खुलासा, दिल्ली पुलिस के शिकंजे में मास्टरमाइंड

