Saraikela: झारखंड के खरसावां थाना क्षेत्र के दलाईकेला गांव में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। गांव के पास बने चेक डैम में नहाने गए छह दोस्तों में से चार की डूबने से मौत हो गई। यह हादसा सुबह करीब 9 बजे हुआ, जब सभी युवक एक साथ कंक्रीट स्लैब पर खड़े होकर पानी में कूदे थे।
कुछ देर बाद दो युवक तैरकर बाहर निकल आए, लेकिन बाकी चार युवक गहरे पानी में फंस गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और सभी को बाहर निकाला, लेकिन तब तक चारों की मौत हो चुकी थी।
मृतकों की पहचान सुनील साहू (18), गौरव मंडल (20), मनोज साहू (20) और हरिबासो दास (22) के रूप में हुई है। घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतकों के सिर पर गंभीर चोटों के निशान थे, जिससे यह अंदेशा जताया जा रहा है कि पानी में मौजूद पत्थर या कंक्रीट के स्लैब से टकराने की वजह से वे बेहोश हो गए होंगे और फिर डूब गए।
घटना की जानकारी मिलते ही खरसावां पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेजा गया। सर्कल इंस्पेक्टर नितिन कुमार ने बताया कि चारों की मौत डूबने से हुई है और मामले की जांच की जा रही है।
इस दर्दनाक हादसे से दलाईकेला गांव शोक में डूबा हुआ है। स्थानीय प्रशासन ने युवाओं से पानी वाले स्थानों पर सतर्क रहने की अपील की है।