Jamshedpur: एसएसपी पीयूष पाण्डेय की अध्यक्षता में मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्र की मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के साथ सभी पुलिस उपाधीक्षक, थानेदार और पुलिस निरीक्षक मौजूद थे।
बैठक की शुरुआत पिछले लंबित मामलों, वारंट और कुर्की मामलों की समीक्षा से हुई। एसएसपी ने संबंधित अधिकारियों को इन मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने पासपोर्ट और चरित्र प्रमाण पत्र के लंबित आवेदनों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि कार्य पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से पूरे किए जाएँ।
फिरार आरोपियों के खिलाफ सघन अभियान चलाने और उन्हें गिरफ्तार करने पर विशेष बल दिया गया। साथ ही, अपराध नियंत्रण और अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखने हेतु थाना स्तर पर रणनीति तैयार करने को कहा गया।
बैठक में डिजिटल प्लेटफॉर्म्स जैसे क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम, यौन अपराधों के लिए जांच ट्रैकिंग प्रणाली, एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस, डायल-112, झारखंड पुलिस ऑनलाइन एफआईआर सिस्टम और ई-साक्ष्य की कार्यप्रणाली की समीक्षा की गई। एसएसपी ने इन तकनीकी साधनों का प्रभावी उपयोग कर पुलिसिंग को आधुनिक और जवाबदेह बनाने पर जोर दिया।
आगामी घाटशिला विधानसभा उपचुनाव और दुर्गा पूजा को लेकर शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने पर भी विशेष चर्चा हुई। एसएसपी ने अधिकारियों को सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने त्योहारी सीजन में भीड़भाड़ वाले इलाकों, पूजा पंडालों और बाजारों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने और जनता के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार बनाए रखने पर बल दिया।
बैठक का समापन अपराध नियंत्रण और शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने के सामूहिक संकल्प के साथ हुआ।