Jamshedpur: भवन निर्माण कार्य के दौरान घर में बांस का भाड़ा बांध रहे थे तभी ऊपर से गुजरते 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार की चपेट में आकर एक राजमिस्त्री गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा शनिवार सुबह मानगो के जवाहर नगर रोड नंबर-13 में हुआ।
घायल की पहचान डिमना बस्ती निवासी रमेश पात्रो के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, घर के मालिक ने रमेश को कई बार सावधानी बरतने की चेतावनी दी थी, लेकिन असावधानी के कारण उनका हाथ तार से छू गया। करंट लगते ही रमेश जोर से नीचे गिर पड़े और मौके पर ही बेहोश हो गए।
स्थानीय लोगों और घर के मालिक ने तुरंत उन्हें एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बताया कि फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। हालांकि करंट से उनके शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं और निगरानी की जरूरत बनी हुई है।
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आसपास के लोग अस्पताल पहुंचे और परिवार को ढांढस बंधाया।
प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, हादसा लापरवाही की वजह से हुआ। स्थानीय प्रशासन ने लोगों को आगाह किया है कि निर्माण कार्य के दौरान बिजली के तारों से दूरी बनाए रखें और सुरक्षा नियमों का पालन करें। वहीं, मोहल्ले के लोग रमेश के शीघ्र स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं।