
रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज 16 अक्टूबर को राज्य के 827 माध्यमिक विद्यालयों के स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र बांटेंगे. यह नियुक्ति पत्र वितरण समारोह राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान स्थित डॉ रामदयाल मुण्डा फुटबॉल स्टेडियम में होगा. दिन के 1 बजे से होने वाले इस समारोह की सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं.