देवघर : पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। देवघर पुलिस अधीक्षक धनंजय कुमार सिंह को मिली सूचना के आधार पर बुधवार को रात पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में टीम ने 4 थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर आरोपियों को पकड़ा। इसमें सारठ थाना अंतर्गत ग्राम बेहरा, बढई थाना अंतर्गत ग्राम दर्वे, मधुपुर थाना अंतर्गत ग्राम चरपा तथा सोनारायठाढी थाना अंतर्गत ग्राम चंदना में छापा मारा गया।
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह सभी फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को फोन करते थे। उनकी निजी सूचनाएं एकत्र कर बैंक अकाउंट से राशि की निकासी कर लेते थे। इसके अलावा यह फर्जी लिंक और एप डाउनलोड कराने के नाम पर भी निजी जानकारियां प्राप्त कर लेते थे। आरोपियों के पास से 22 मोबाइल फोन, 3 सिमकार्ड तथा एक पासबुक जब्त किया गया है।
इनकी हुई गिरफ्तारी
शशि दास, कंटरा महरा, गंतोष कमार दास, संतोष कुमार दास, अनूप महरा, बीरेन्द्र कुमार दास, विकास दास, बीरेन्द्र कुमार दास,मुकेश महरा,.संजीत मंडल ,रवि कुमार, कुंदन कुमार दास,बिरबल कुमार,शेखर कुमार दास,एकानंद कुमार उर्फ तुफानी।