Dhanbad : बोकारो जोन के आईजी सुनील भास्कर ने बुधवार को धनबाद एसएसपी कार्यालय सभागार में प्रक्षेत्र के सभी एसपी के साथ अपराध समीक्षा की हाई लेवल बैठक की। बैठक में क्षेत्र की कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण और आगामी त्योहारों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा की गई।
आईजी सुनील भास्कर ने जेल से बाहर आए अभियुक्तों का अनिवार्य सत्यापन कर उन पर लगातार निगरानी रखने का निर्देश दिया। साथ ही बाहर से आकर होटल और लॉज में ठहरे व्यक्तियों का सत्यापन सुनिश्चित करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया।
क्षेत्र में सक्रिय उग्रवादियों के खिलाफ योजनाबद्ध अभियान चलाकर उनकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया गया। संगठित गिरोह और संपत्ति मूलक अपराधों में शामिल फरार अभियुक्तों पर इनाम घोषित करने की प्रक्रिया तेज करने पर भी जोर दिया गया।
भूमि विवाद से जुड़े मामलों के निष्पादन के लिए प्रत्येक माह अंचलाधिकारी की उपस्थिति में थाना दिवस आयोजित करने का निर्देश दिया गया। अवैध अफीम की खेती से संबंधित मामलों में सत्यापन से पहले और बाद की फोटोग्राफी कर प्रतिवेदन भेजने को कहा गया। इसके साथ ही अफीम की खेती की रोकथाम के लिए संबंधित चौकीदार, मुखिया और सरपंच की जवाबदेही तय करने का निर्देश दिया गया।
चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए मोहल्लों, कॉलोनियों और बस्तियों में माइकिंग के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराने को कहा गया, ताकि लोग घर छोड़कर बाहर जाने की सूचना स्थानीय थाना को दे सकें।
आईजी ने क्रिसमस, नववर्ष और मकर संक्रांति के मद्देनजर शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ ड्रंकन ड्राइव अभियान और निरोधात्मक कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी पुलिस अधीक्षकों से निर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए अपराध नियंत्रण को प्राथमिकता देने की बात कही।
Also Read : उत्पाद विभाग टेंडर में भुगतान विवाद गरमाया, कर्मियों ने डीसी से की फरियाद


