Giridih (Goswami Naresh Nath) : कर्बला रोड स्थित साईं परमेश्वर हॉस्पिटल पर एक बार फिर बड़े फर्जीवाड़े का आरोप लगा है। आजसू छात्र संघ के जिला सचिव अक्षय यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सदर अस्पताल के सिविल सर्जन को लिखित ज्ञापन सौंपकर मामले की सख्त जांच और कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन में बताया गया है कि हॉस्पिटल के निदेशक द्वारा फर्जी लाइसेंस और फर्जी हॉस्पिटल सर्टिफिकेट जारी कर अब तक करीब 40 छात्रों को नकली मेडिकल डिग्री प्रदान की गई है। छात्र संघ ने इसे गंभीर अपराध करार देते हुए चेताया है कि इससे न केवल छात्रों का भविष्य प्रभावित हो रहा है, बल्कि पूरे स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, साईं परमेश्वर हॉस्पिटल पर पहले भी फर्जी तरीके से संचालन के आरोप लगे थे। उस समय प्रशासन ने कार्रवाई कर इसे बंद कराया था। बावजूद इसके, स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत के चलते यह हॉस्पिटल अब भी संचालित हो रहा है। छात्र संघ ने प्रशासन से तुरंत कार्रवाई कर दोषियों को गिरफ्तार करने और हॉस्पिटल के संचालन पर कड़ी निगरानी रखने की मांग की है।
Also Read : बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र: आज 7 विधायकों को शपथ, प्रेम कुमार बनेंगे स्पीकर
Also Read : IPL 2026 मिनी ऑक्शन : 1355 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया, कई विदेशी सितारे शामिल


