Gumla : गुमला जिले में सड़क सुरक्षा बढ़ाने और दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सोमवार को प्रशासन ने विशेष अभियान चलाया। उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के निर्देश पर मोटरयान निरीक्षक प्रदीप कुमार तिर्की के नेतृत्व में रायडीह थाना क्षेत्र के पतराटोली में यह अभियान आयोजित किया गया।
दोपहिया वाहनों पर सख्ती
अभियान में दोपहिया वाहनों पर हेलमेट न पहनने और ट्रिपल राइडिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस, रोड टैक्स, परमिट और पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल (PUC) प्रमाणपत्र न होने पर वाहन चालकों को भी दंडित किया गया।
मालवाहक वाहनों की जांच
मालवाहक वाहनों में ओवरलोडिंग, खतरनाक प्रेशर हॉर्न और मल्टी-टोन हॉर्न के उपयोग पर भी अभियान के दौरान सख्ती बरती गई।
कानूनी कार्रवाई और जुर्माना
इस अभियान में कुल 88 वाहनों के चालकों पर कार्रवाई हुई और 1,35,500 रुपये का जुर्माना वसूला गया। नियम तोड़ने वालों को यातायात नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई।
प्रशासन की अपील
प्रशासन ने कहा कि सुरक्षित और अनुशासित यातायात व्यवस्था बनाना प्राथमिकता है। भविष्य में ऐसे अभियान नियमित रूप से चलाए जाएंगे। साथ ही आम जनता से अपील की गई कि वे स्वयं सुरक्षित रहें और दूसरों की सुरक्षा का भी ध्यान रखें।
Also Read : कुत्ते को बचाने की कोशिश में कार पलटी, तीन घायल


