Palamu : पलामू जिले के सदर थाना क्षेत्र के सिंगर खुर्द में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें राहुल कुमार पाठक की मौत हो गई। राहुल बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के पंजरी कला के रहने वाले थे और उनकी शादी केवल दो दिन पहले यानी 29 नवंबर को हुई थी।
सूत्रों के अनुसार, राहुल बाइक से पाटन मोड़ की तरफ मेदिनीनगर जा रहे थे, तभी उनकी बाइक और एक हाइवा के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल राहुल को सदर थाना के एएसआई अभिमन्यु कुमार सिंह और स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत मेदिनीनगर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
राहुल कुमार पाठक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से भी जुड़े हुए थे। सदर थाना प्रभारी लालजी ने बताया कि हादसे में शामिल हाइवा को पकड़ लिया गया है, लेकिन उसका ड्राइवर अभी फरार है और उसकी तलाश जारी है। हादसा उस इलाके में चल रहे नेशनल हाइवे 39 के निर्माण कार्य के पास हुआ। मामले की छानबीन पुलिस द्वारा जारी है।
Also Read : ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी के नाम पर लोगों को लगाते थे चूना, पुलिस ने सात को दबोचा
Also Read : विश्व एड्स दिवस पर लोगों के बीच ज्ञान और भरोसा बांट गया DLSA
Also Read : तलाक के 4 साल बाद सामंथा रुथ प्रभु ने राज निदिमोरू के साथ रचाई दूसरी शादी
Also Read : बाइक से हो रही थी प्रतिबंधित मांस की तस्करी, दो तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे
Also Read : हड़िया पीने को लेकर हुए विवाद में हुई थी पारा टीचर की ह’त्या, तीन आरोपी गिरफ्तार


